संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के बेलवाबाबू गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का शुभारंभ यज्ञ आयोजक लखेंदर बहादुर सिंह ने पूजा कर किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा।
इस पांच दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन रविवार दोपहर तीन बजे बेलवा बाबू स्थित यज्ञ स्थल से बैण्ड बाजे के साथ कलश यात्रा निकला जो बिस्कोहर होते हुए बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट पहुँचा यहां पर वैदिक मंत्रों के साथ कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित कर पूजा-पाठ शुरू किया गया। इस महायज्ञ में हो रहे मंत्रोच्चार व जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। महायज्ञ के आयोजक लखेंदर बहादुर सिंह ने बताया कि 11 मार्च महाशिवरात्री के दिन इसका समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व रूद्र महायज्ञ अयोध्या से पधारे महंत के सानिध्य में होगा। अयोध्या से पधारे विद्वान कथा वाचक व गायक द्वारा रात्रि में प्रवचन किया जा रहा है।
इस मौके पर रूपेश सिंह , वन्दना , प्रमोद सिंह , दिनेश सिंह , मिथुन , पंकज सिंह , डा. अमरेश आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.