सिद्धार्थनगर। कोरोना टीकाकरण अभियान में सोमवार को 47 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई। जिले भर के तीन केंद्रों पर सुबह से लेकर शाम तक चले टीकाकरण में 300 लोगों के सापेक्ष 140 ने टीके की डोज लगवाकर कोरोना से जंग जीतने के गवाह बनें। सभी महिला व पुरुष की उम्र 45 से 59 वर्ष थी। इनमें प्रमुख रूप से बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की मां कालिंदी देवी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग 16 जनवरी को जिले में टीकाकरण का शुभारंभ हुआ था। तब से लेकर अब तक 15 दिवस टीकाकरण आयोजित कर चुका है। इसमें लाभार्थियों को 12 दिवस प्रथम डोज और तीन दिवस (एक दिवस प्रथम और द्वितीय दोनों शामिल) पर दूसरी डोज दी गई है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा, संयुक्त जिला अस्पताल और शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में टीकाकरण लगने थे। सभी पर 100-100 का लक्ष्य था। इटवा में 54 पुरुष, 46 महिला, जिला अस्पताल में 23 पुरुष, 17 महिला का टीका लगा। जबकि निजी अस्पताल में एक भी टीका नहीं लग सका। इटवा प्रतिनिधि के मुताबिक सीएचसी में कोविड-19 वैक्सीन का 100 लोगों को टीका लगाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों से आए 50 वर्ष से ऊपर आयु के लोग शामिल रहे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके वैद्य, डॉ. संजय गुप्ता समेत अमित यादव, अमित मिश्रा, सुरेश मिश्रा मौजूद रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईवी विश्वकर्मा ने बताया कि तीन केंद्रों पर 300 के सापेक्ष 140 नेे टीका लगवाया।
Search This Blog
Breaking News
Nation Watch
Tuesday, March 2, 2021
New
सिद्धार्थनगर। जनपद के तीन केंद्रों पर टीकाकरण अभियान का हुआ आयोजन
About sachin srivastava
Sachin Srivastava.
सिद्धार्थनगर
Tags:
सिद्धार्थनगर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.