संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नावडीह गांव में चल रहें नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ के पांचवे दिन बुधवार की रात रासलीला में श्री कृष्ण रुकमणी विवाह के प्रसंग का भव्य मंचन किया गया। रासलीला में रुक्मणी व उसके भाई रुक्मण के पृथ्वी पर मनुष्य रूप में आने की महिमा का भी विस्तार से मंचन किया गया।
रासलीला के प्रारंभ में कृष्ण भगवान के साथ गोपियों का मयूर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। नारद जी भ्रमण पर निकले तो रुक्मणी के पिता से मिलकर उन्होंने बताया कि रुक्मणी का विवाह तीन पगों में तीन लोक नापने वाले त्रिलोकी नाथ श्री कृष्ण जैसे योग्य वर से होगा। उन्होंने राजा भीष्मक को यह भी बताया कि रुक्मणी को ब्याहने के लिए उनके घर दो वर आएंगे। नारद की बात सुनकर रुकमणी के भाई रुक्मण इस बात से नाराज हो जाते हैं। अपनी बहन रुक्मणी की शादी अपने मित्र राजा शिशुपाल से कराना चाहते हैं। वह राजा शिशुपाल को अपनी बहन के विवाह का प्रस्ताव भेजते हैं। और साथ में उनको इस बात की चिंता भी सताने लगती है कि कहीं श्री कृष्ण जी बारात लेकर ना आ जाएं। इसलिए वह जरासंध को भी अपनी सेना साथ लाने को कहते हैं।
उधर, रुक्मणी इस बात का संदेशा श्रीकृष्ण को भिजवा देती है। श्रीकृष्ण गौरी शंकर मंदिर में पूजा करने पहुंचीं रुक्मणी को हर कर ले जाते हैं। जब शिशुपाल और जरासंध को इस घटना का पता लगता है तो वह उनका पीछा करते हैं। रुक्मण को जब यह एहसास हुआ कि श्री कृष्ण स्वयं नारायण हैं और रुक्मणी लक्ष्मी जी हैं, तो वह श्री कृष्ण और रुक्मणी का स्वयं विवाह करवाते हैं।
इस मौके पर बाबा राम अचल, महेश चौधरी, रजत , कमला चौधरी , गंगाराम, शिव बरन, डॉक्टर लड्डू पाल सोनी आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.