संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। प्रशासन ने इस पर जोर देना शुरू किया है। शुक्रवार को त्रिलोकपुर क्षेत्र के पुलिस चौकी बिस्कोहर में चौकी इंचार्ज राजेश कुमार शुक्ला ने हमराहियो के साथ राह चलते लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि एकबार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है। राह चलते पैदल एवं बाइक सवार लोगों को रोककर बता रहें हैं कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। अगर किसी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है तो उस व्यक्ति से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि बोलते समय मुंह से निकलने वाली बूंदें आठ मिनट से ज्यादा समय तक हवा में रह सकती हैं। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति बिना मास्क के बात करता है तो वायरस के फैलने की संभावना काफी ज्यादा है। इससे बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। जाहिर है कि मास्क पहनने से हम खुद को और दूसरे लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। हम सभी को समझना होगा कि मास्क पहनना कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में काफी कारगर साबित हो सकता है। इस मौके पर चौकी पुलिस द्वारा कई लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान , रवि प्रताप उपाध्याय , मैराजुद्दीन, देवानंद गौतम , मनोज विश्वकर्मा , अंगद सिंह बघेल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.