संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के परसोहन गांव के सीवान में मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब यज्ञ के लिए जल भरने आये लोगों के द्वारा पटाखा दागने से निकली चिंगारी से लगी आग से एक रिहायशी झोपड़ी के साथ पूरे सीवान का नरई जलकर राख हो गया ।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब गदाखौवा गांव से कुछ लोग यज्ञ हेतु कलश में जल भरने परसोहन घाट पर आये थे उसी दौरान किसी लड़के ने पटाखा दाग दिया उसी से निकली चिंगारी से खेत के नरई में आग लग गई जबतक लोग आग पर काबू पाते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ दूरी स्थित अशगर अली की झोपडी , बिस्कोहर निवासी मनोहर गुप्ता एवं मालिक गुप्ता का अमरूद व लिपटिस के बगीचे को जलाकर राख कर दिया ।
पीडित अशगर अली ने बताया कि परिवार में पत्नी दो लड़के व दो बालिग लड़किया है । लड़कियों की शादी करने के लिए जो सामान खरीदकर रखे थे वह और घर गृहस्थी का पूरा सामान झोपडी सहित जल गया ।
सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज एसआई राजेश कुमार शुक्ला व दीवान शिव करन यादव ने पीडित से जानकारी लेकर हल्का लेखपाल अम्बिका प्रसाद सोनी से बात कर मौके पर पहुँचने को कहा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.