राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की नीति को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला । शनिवार को राष्ट्रीय टीका रणनीति का आह्वान करते हुए राहुल ने कहा सरकार की ‘‘अनर्थकारी’’ टीकाकरण नीति से देश में महामारी की ‘तीसरी विनाशकारी लहर’ जरूर आएगी। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि संदिग्ध कोरोना मरीजों के शव बहते पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा को रुलाया है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘भारत सरकार की अनर्थकारी टीका रणनीति विनाशकारी तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी...भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता ।’ राहुल गांधी ने मीडिया में आईं उन खबरों को टैग किया जिनमें दावा किया गया है कि गंगा के किनारे 1,140 किलोमीटर क्षेत्र में 2,000 से अधिक शव पाए गए हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।’ टीका रणनीति और महामारी से निपटने के मुद्दे पर राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर प्राय: हमला किया जाता रहा है। राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कई राज्यों में चक्रवात ‘तौकते’ की चेतावनी के मद्देनजर सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में 15 मई को चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है। चक्रवात तौकते की वजह से कई क्षेत्रों में पहले ही भारी बारिश हो रही है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की अपील करता हूं। कृपया सुरक्षित रहें।’
Search This Blog
Breaking News
Nation Watch
Saturday, May 15, 2021
New
नई दिल्ली- अनर्थकारी नीति से देश में आएगी कोरोना की तीसरी लहर: राहुल गांधी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.