सिद्धार्थनगर
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के गांवों का सर्वे कर चिन्हांकन किया जाए। डीएम दीपक मीणा ने शनिवार को कोविड-19 से प्रभावित बच्चों व अनाथ बच्चों के प्रकरणों में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही के लिए गठित महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु जनपद स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में ये बाते कहीं। डीएम दीपक मीणा ने निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे बच्चों का डाटा एकत्र करने के लिए नामित नोडल अधिकारी को निर्देश दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार से बिछड़े या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा देखरेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चों पर चर्चा की। इन बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं सभी बाल ग्रहों के बच्चों की कोविड-19 जांच, राशन, चिकित्सा, आश्रय व सामाजिक सुरक्षा में सहयोग दिए जाने के लिए विभागों के दायित्व निर्धारण पर चर्चा की गई। इस दौरान सीडीओ पुलकित गर्ग, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय व अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.