संतोष कौशल
सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोटिया पुलिस ने क्षेत्र के बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इसमें बैंक ग्राहकों की आईडी और पासबुक की जांच कर सावधानी बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने की सलाह दी गई ।
चौकी प्रभारी कोटिया सूर्य प्रकाश सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को पुलिस ने कोटिया बाजार स्थित बडौदा यूपी बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक के बाहर खड़े वाहनों की लॉक और बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों के पहचान पत्र और बैंक पास बुक की जांच की।
चौकी प्रभारी ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से ही घटनाएं होती हैं। इसलिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने शाखा प्रबंधक को सीसीटीवी कैमरे को हमेशा सही हालत में रखने का निर्देश दिया। इस दौरान कांस्टेबल संदीप यादव व अशोक यादव आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.