सिद्धार्थनगर,
डुमरियागंज--
5 अगस्त को सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी ने धारा 370 हटने का वर्षगाँठ मनाया |एक रंगारंग कार्यक्रम में डुमरियागंज के विराट मैरिज हाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच धारा 370 हटने का जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया |कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने मुख्य अतिथि डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक गीता और भारत माता का चित्र देकर स्वागत किया |मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह ने भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके भूतपूर्व सैनिक रणजीत सिंह को अंगवस्त्र, गीता, भारत माता का चित्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया |जिसके बाद एक एक करके संस्था के सदस्यों ने डुमरियागंज के उप जिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद, भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, राजकीय महाविद्यालय चौखड़ा में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय और लवकुश शुक्ला को संस्था के सदस्यों ने सम्मानित किया |डॉ अजय ने अपने सम्बोधन में धारा 370 को लेकर कहा कि इस धारा के हटने से अब कश्मीर में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी |तो वहीँ मुख्य अतिथि डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि धारा 370 के हटने से अब ना सिर्फ पत्थरबाजी बंद हो गयी है बल्कि कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैँ |
उन्होंने कहा कि जहां मोदी सरकार में पूरे देश में विकास हो रहा है तो वहीँ पूर्व की सरकारों में की गई गलतियों को भी सुधारा जा रहा है |राघवेंद्र सिंह ने ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सोसाइटी के इस प्रयास से क्षेत्र में राष्ट्रवाद की एक नई लहर पैदा होगी |इस कार्यक्रम में जाने माने गायक रजनीश श्रीवास्तव ने भी अपनी टीम के साथ देश भक्ति गीतों से शमा बाँधा |विराट मैरिज हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद, भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, डॉ अजय, लवकुश शुक्ला, ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौरसिया, प्रदेश सचिव दिलीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष, रमेश अग्रहरि, कार्यकरिणी सदस्य सूरज श्रीवास्तव, मिलिंद मिश्रा, सदस्य,राम गोपाल साहू, सनी, अमित, भास्कर, अजय, राजकुमार, बसंत, लवकुश, नरसिँह, राहुल, समेत तमाम कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित रहा |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.