संतोष कौशल
बिस्कोहर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार नगर पंचायत बिस्कोहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। अधिकतर लोगों ने व्रत रखा। आधी रात को 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही लोगों ने सोहर गाए व पूजन-अर्चन की। प्रसाद लोगों के बीच वितरित किए गए। मंदिरों में भजन कीर्तन से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया।
त्रिलोकपुर थाना में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने थाना परिसर में बने राधा कृष्ण मंदिर में विधि विधान से पूजन- अर्चन की। यहां आकर्षक ढंग से मंदिर व भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई, क्षेत्र भ्रमण के दौरान रात आठ बजे थाने पर पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने भी मंदिर में विराजित युगल किशोर जी का दर्शन किया। इसके अलावा नगर पंचायत बिस्कोहर में उत्तर यादव डिहवा स्थित काली मंदिर, चौक रोड स्थित रस्तोगी शिव मंदिर , मेन मार्केट स्थित केतार शिव मंदिर , मंगल बाजार स्थित राम जानकी दुर्गा धाम मंदिर , कसेरा मोहल्ला स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर , पुराना बैंक रोड स्थित ब्रह्म बाबा व बस स्टाप स्थित भोलेनाथ हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। रात बारह बजे भगवान के जन्म लेते ही घंटे बजने लगे और भए प्रगट कृपाला की गूंज मंदिरों में गूंजने की लगी। महिलाओं ने सोहर गाया और नृत्य किया।
क्षेत्र के बड़हरा विशुनपुर , नावडीह , सिकौथा , मुड़िला मिश्र आदि गांव में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई, लोगों ने जगह-जगह डोल रख भगवान श्री कृष्ण की पूजा की।
इस मौके पर पंडित वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी, चौकी प्रभारी बिस्कोहर राजेश कुमार शुक्ला , विंद्रेश यादव , सुधीर त्रिपाठी , आकाश मिश्रा , भाजपा जिला मंत्री अजय गुप्ता , विनोद यादव , पिंकू मोदनवाल , पंडित यादव , राम बहाल यादव , मनोज कौशल , सदानंद शुक्ला, पप्पू गुप्ता , आरपी सैनी, गुरू प्रजापति, रामगोपाल, विक्रम कुमार, कन्हैया यादव, विजय सैनी, सोनू, विन्दर, भल्लार यादव आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.