ब्यूरो रिपोर्ट, नेशन वॉच
*शीतल सिंह ने अपने संबोधन में कहा, जिला पंचायत सदस्य सम्मान में कोई कमी नहीं आने पाएगी, हर हाल में अधिकारियों को उन्हें सम्मान देना होगा। सम्मानित सदस्यों द्वारा अधिकारियों से जो भी शिकायत किए जाएं या विकास कार्य के लिए कहां जाए उसे जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता से सुने|
सांसद पाल ने अपने संबोधन में कहा जिले से लेकर तहसील तक के अधिकारी नोट कर लें जब भी कोई कार्यक्रम हो तो जनप्रतिनिधियों को अवश्य सूचित करें*
विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पूरे जिले में कोरोना जैसी महामारी के बावजूद सड़कों का जाल बिछाया गया है। डुमरियागंज सहित सभी विधान सभा क्षेत्र में बाढ़ का पानी हटते ही कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा*
विधायक श्याम धनी राही व अमर सिंह चौधरी ने कई विकास कार्यों पर प्रकाश डाला व कई जिम्मेदार अधिकारियों को सुझाव भी दिया*
करीब तीन घंटे तक चली बैठक में जनप्रतिनिधियों के तेवर अनुपस्थित अधिकारियों पर तल्ख हुए। अध्यक्ष जिला पंचायत, सांसद व विधायक डुमरियागंज ने सीडीओ को निर्देशित किया कि अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करें।*
कार्यक्रम / बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, सीडीओ पुलकित गर्ग, अपर मुख्य अधिकारी संतोष सिंह, ब्लाक प्रमुख पंडित लवकुश ओझा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.