संतोष कौशल
बिस्कोहर । शारदीय नवरात्र में पूजा पंडालों में हिमराज के पुत्री शैलीपुत्री के रूप में विराजित की गई दुर्गा मां की प्रतिमा को शुक्रवार को दसवें दिन सिद्धिदात्री के स्वरूप में विदाई दी गई। नगर पंचायत बिस्कोहर में एक दर्जन से अधिक पूजा पंडालों से सुबह दस बजे दुर्गा मां , मां लक्ष्मी , मां सरस्वती , भगवान गणेश व भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाओं को ठेला गाड़ी व ट्रैक्टर-ट्रॉली में विराजित कर डीजे के भक्ति धुन पर व झांकियों के साथ विसर्जन यात्रा के लिए निकाली गई। विसर्जन यात्रा के दौरान पूरा नगर शक्ति की भक्ति से सराबोर हो गया।
नगर के बस स्टाप , मंगल बाजार , बाबू पोखरा , दक्षिण यादव डीह , मझौवा व फूलपुर राजा से सुबह दस बजे सजी हुई झांकियों के साथ और डीजे के भक्ति धुन की अगुवाई में दुर्गा मां की विसर्जन शोभा यात्रा शुरू हुई जो हनुमानगढ़ी तिराहा , पुराना डाकखाना , दक्षिण यादव डीह , मेन मार्केट , चौक रोड , शाह मोहल्ला , कसेरा मोहल्ला , पश्चिम टोला , बस स्टाप , पूरब डीह व राम जानकी मोहल्ला होते हुए देर रात मंगल बाजार स्थित श्रीराम जानकी दुर्गा धाम मंदिर शिव चरण पोखरे पर पहुंंची। जहां देर रात सभी प्रतिमाओं को जल में विसर्जित किया गया।
डेगहर , परसोहन , इमिलिया , लामुईया व गदाखौवा गांव की प्रतिमा को बूढ़ी राप्ती नदी पर विसर्जित किया गया और मुड़िला मिश्र , हरिबंधनपुर , कोहड़ौरा व नावडीह गांव की प्रतिमा को कोहडौरा व नावडीह स्थित पोखरे में विसर्जित किया गया ।
इस मौके पर समाजसेवी सुधीर त्रिपाठी , जिला मंत्री भाजपा अजय गुप्ता , मोना पांडेय , सुरेश पांडेय , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता भोजवाल , मारुति नंदन मौर्या , सचिन गुप्ता , मनोज कौशल , पप्पू कसौधन , रोहित गुप्ता , रसीद शाह , सुनील गुप्ता , विनोद भारती , अतुल कौशल , सुरेश कौशल , पंकज गुप्ता , राज कुमार पांडेय , विशंभर प्रजापति , रामजी श्यामजी गुप्ता , विनय कौशल , जगदीश गुप्ता , विनतबाबू जयसवाल, रामफेर कौशल , लाल बाबू पाठक , गोविंद यादव , मनोज यादव , अंकित सिंह , संजय पाण्डेय , विजय तिवारी , कृष्ण कुमार विश्वकर्मा , राम मूरत मौर्या , नंदू यादव , विद्या प्रकाश मौर्या , दद्दू पांडेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सुरक्षा व्यवस्था में सुबह से ही लगी रही त्रिलोकपुर पुलिस
विसर्जन शोभायात्रा के दौरान प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर राजेश कुमार मिश्रा अपने हमराह चौकी प्रभारी बिस्कोहर राजेश कुमार शुक्ला , उपनिरीक्षक अख्तर , वृजलाल पांडेय , हेड कांस्टेबल रवि प्रताप उपाध्याय , उमेश मिश्रा , मैराजुद्दीन , विनोद कुमार यादव , कांस्टेबल गजानंद पांडेय , जितेंद्र , राजेश गौड़ , पंकज सिंह , जय हिंद राजभर , राहुल कुमार राय , मनोज विश्वकर्मा , पीआरडी अवधेश दुबे , होमगार्ड राम सुधार वर्मा आदि के साथ थाना क्षेत्र के बिस्कोहर , कोहड़ौरा , बुड्ढी , लमुईया , परसोंहन , नावडीह , गुलहरिया , गदाखौवा , मुड़िला मिश्र आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में सुबह से ही लगे रहें , देर रात सभी जगहों पर देवी मूर्तियों का विसर्जन शांति पूर्वक सम्पन्न किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा व चौकी प्रभारी बिस्कोहर राजेश कुमार शुक्ला ने सभी समितियों के कार्यकर्ताओं का मूर्ति विसर्जन शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.