कार्यक्रम के दौरान सपा नेता दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के नेतृत्व में करीब 200 लोगों ने थामा भाजपा का दामन, जिलाध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
डुमरियागंज।
भोजपुरी सुपरस्टार एवं गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 350 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है। उन्होने यह दावा डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया चौराहे पर डुमरियागंज के भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन आयोजित जन आशीर्वाद सभा व सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान की।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा के शासन काल में हर क्षेत्र में चौतरफा विकास हो रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, कृषि, उद्योग, पर्यटन सहित तमाम क्षेत्रों में देश ने विकास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को जिताने का आह्वान किया। सांसद जगदंबिका पाल विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व राष्ट्रवाद व विकास को काफी मजबूती मिल रही है। इस दौरान वीरेंद्र दुबे, हिरेंद्र पांडेय, बजरंगी दुबे, रक्षा राम यादव, बिहारी यादव, बाल जी दुबे, बजरंगी दुबे, संतोष पांडेय, सुरेश गुप्ता, अविनेश गुप्ता, राजू, जितेंद्र पांडेय, राकेश पाल, विकी पाल आदि मौजूद रहे।
सपा नेता दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के नेतृत्व में करीब 200 लोगों ने थामा भाजपा का दामन
बहेरिया चौराहे पर आयोजित जनसभा सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में सपा नेता दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के नेतृत्व में करीब 200 लोगों ने भाजपा का दामन थामा। सांसद रवि किशन ने बहेरिया प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय व विधायक राघव प्रताप सिंह ने भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया। सदस्यता ग्रहण करने के बाद दिलीप पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा को गति देने में हर संभव सहयोग किया जाएगा।
पहले मतदान फिर जलपान- रवि किशन
सांसद रवि किशन ने कहा कि हर कार्यकर्ता, हर बूथ लेवल का कार्यकर्ता घर-घर जाएगा और वोट के लिए कन्वेंशन करेंगे। हम लोगों का नारा यह होगा कि पहले मतदान फिर जलपान।
योगी आदित्यनाथ को फिर से बनाएं मुख्यमंत्री-
सांसद रवि किशन ने आमजन से राघवेंद्र सिंह को दोबारा जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुशासन, कानून का राज स्थापित किया है। प्रदेश के तीव्र विकास का क्रम बना रहे, इसके लिए योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना होगा।बहरिया चौराहे पर आयोजित आशीर्वाद जनसभा कार्यक्रम में डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल,विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, रामकुमार कुंवर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लव कुश ओझा, मनोज मोर्या, मोनी पांडेय, दीपू तिवारी, मधुसूदन अग्रहरि, रमेश सोनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.