डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया में नवनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित श्रीराम कथा में कथावाचक ने बताया कथा श्रवण का महत्व
डुमरियागंज।
डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया में नवनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित श्रीराम कथा के पहले दिन रविवार की रात अयोध्या से पधारे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने श्रीराम कथा के महत्व व प्रभु श्रीराम के चरित्र का वर्णन किया। साथ ही मानव जीवन के लिए श्री राम के चरित्र को आदर्श बताया।
कथावाचक धीरेंद्र ने कहा कि जितने सरल व सहज प्रभु श्रीराम हैं, उतना ही सरल श्री राम कथा है। जिसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं। राम कथा सुनने से मन पवित्र और शुद्ध हो जाता है। जिसका मन पवित्र होता है, उसे ही श्रीराम स्वीकार करते हैं ।राम कथा पाप करने की प्रवृत्ति को खत्म कर देता है। वहीं श्री राम के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जिसका चरित्र उत्तम होता है वही संसार में पूजनीय होता। उन्होने कहा कि श्री रामचंद्र जी की सभी चेष्टाएं धर्म, ज्ञान, नीति, शिक्षा, गुण, प्रभाव, तत्व एवं रहस्य से भरी हुई हैं। उनका व्यवहार देवता, ऋषि, मुनि, मनुष्य, पक्षी, पशु आदि सभी के साथ ही प्रशंसनीय, अलौकिक और अतुलनीय है। साक्षात पूर्णब्रह्म परमात्मा होते हुए भी मित्रों के साथ मित्र जैसा, माता-पिता के साथ पुत्र जैसा, सीता जी के साथ पति जैसा, भाइयों के साथ भाई जैसा, सेवकों के साथ स्वामी जैसा, मुनि और ब्राह्मणों के साथ शिष्य जैसा, इसी प्रकार सबके साथ यथायोग्य त्यागयुक्त प्रेमपूर्ण व्यवहार किया है। अत: उनके प्रत्येक व्यवहार से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। श्री रामचंद्र जी के राज्य का तो कहना ही क्या, उसकी तो संसार में एक कहावत हो गई है। जहां कहीं सबसे बढ़कर सुंदर शासन होता है, वहां ‘रामराज्य’ की उपमा दी जाती है। इस दौरान मंदिर के पुजारी बाबा विश्वनाथ, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, शिवानंद पाण्डेय, अभय राम पांडेय, जनार्दन पाण्डेय, भोला पाण्डेय,, वीरेंद्र दुबे, मक्केश्वर नाथ, राम अचल यादव, रामानंद वर्मा, पंकज पांडेय, प्रदीप, भुन्लल गुप्ता, अमरनाथ पांडेय, महेश शुक्ला, महेश धुरिया रामविलास वर्मा, जमुना गुप्ता, पृथ्वी पाल, जोखई गौतम, राहुल वरुण, मुलायम सिंह, गया प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.