संतोष कौशल
बिस्कोहर । अपने विशिष्ट कार्यों के लिए जाने , जाने वाले लोकप्रिय चौकी इंचार्ज बिस्कोहर राजेश कुमार का स्थानांतरण होने पर नगर के व्यापारियों के द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। लोगों ने कहा कि तेजतर्रार चौकी इंचार्ज ने कोरोना महामारी के दौरान पुलिस और पब्लिक की दूरी को मिटा करके लोगों की मदद की । बदनाम बस्ती पश्चिम मोहल्ला के गरीब बच्चो को शिक्षित करने के लिए हर हफ्ते चौकी पर हमाराह सिपाहियो द्वारा बच्चो को पढ़ाने का कार्य करते थे । जिससे क्षेत्र की जनता भी उनके कार्यों की बढ़-चढ़कर प्रशंसा कर रही थी।
विदाई समारोह के इस मौके पर बिस्कोहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जयसवाल ने कहा कि चौकी इंचार्ज ने गरीब बच्चों के लिए पुलिस चौकी परिसर में पढ़ाई का काम पुलिस के जवानों द्वारा किया जा रहा था। वह अत्यंत सराहनीय था। मेरा मानना है कि क्लास रूम ही एक ऐसी जगह है जहाँ से हम एक क्रांति खड़ा कर सकते है बच्चों के अंदर वो संस्कार भर सकते है, जिससे वह पूरा जीवन धार्मिक उन्माद में फसे जाति धर्म के झगड़े में ना फसे, नए चौकी प्रभारी से यह आवाह्न करता हूं कि तत्कालीन चौकी इंचार्ज ने जो पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य बना कर काम किया है वही काम आप भी करे । इस दौरान सुधीर त्रिपाठी , गजेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट , अजय गुप्ता , संतोष कौशल , किशोर सोनी , सचिन गुप्ता व डाक्टर जुबेर अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान चौकी इंचार्ज राजेश कुमार शुक्ला ने सभी को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि भले ही मेरा स्थानान्तर हो गया हो लेकिन मैं आप लोगों से दूर नही हूं जब भी मेरा जरूरत पड़ेगा। मैं आप लोगो के साथ रहूंगा। इसी क्रम में व्यापार मंडल बिस्कोहर द्वारा उन्हें अंगवस्त्रम देकर व फूल माला पहना कर सम्मानजनक भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर नवागत चौकी प्रभारी राम प्रसाद चन्द्र , हेड कांस्टेबल विनोद यादव , रवि उपाध्याय , उमेश मिश्रा , कांस्टेबल जय हिंद राजभर , नगर व्यापारी बैजनाथ गुप्ता , मोना पांडेय , अरुण त्रिपाठी , मारुति नंदन मौर्य , विद्या प्रकाश मौर्य , सुबास जयसवाल , आस्था जयसवाल , डाक्टर खुर्शीद अहमद , प्रमोद मिश्रा , इंद्रेश पांडेय आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.