संतोष कौशल
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के प्राथमिक विद्यालय हरिबंधनपुर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में कराने की अपील की। मंगलवार को स्कूल चलो जागरुकता रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने किया।
रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर पूरे गांव में शिक्षा का अलख जगाते हुए पुन: विद्यालय पर आकर पहुंची ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालते समय कहा 'आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे , हम सब पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे , शिक्षा अगर पाना है, तो हम सबको विद्यालय जाना है आदि स्लोगन से सभी को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। अध्यापकों ने अभिभावकों से कहा बच्चों को विद्यालय नियमित समय से भेजें।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में जागरूकता रैली निकालकर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को जागरूक किया गया है। विद्यालय में 1 अप्रैल से प्रवेश प्रारंभ हो गया है। बच्चों को अधिक से अधिक विद्यालय आने के लिए कहा गया है।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद , सहायक अध्यापक आशीष चौधरी, शिक्षामित्र रामनरेश पांडे, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सदानंद शुक्ल , अभिभावक रिंकू कश्यप , संजय चौधरी , रामविलास गुप्ता, वेतन भारती , रमेश यादव आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.