संतोष कौशल
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बिस्कोहर के चौकी प्रभारी राम प्रकाश चन्द्र ने मंगलवार शाम को पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।
चौकी प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन नगर समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। चौकी प्रभारी ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी।
इस दौरान हेड कांस्टेबल रवि प्रताप उपाध्याय , कांस्टेबल अंगद सिंह बघेल , अजय यादव आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.