संतोष कौशल
*अज्ञानता से पीड़ित मानव पर सद्ज्ञान का सिंचन कर पीड़ा का करे निवारण - डॉ. चिन्मय पण्ड्या*
सिद्धार्थनगर । अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचे , यहां पर मौजूद गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों द्वारा डॉ. चिन्मय पण्ड्या का भावपूर्ण स्वागत किया गया।
डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने एयरपोर्ट से आई.आई.एम. के निकट गायत्री परिवार का केन्द्र सजल श्रद्वा आरोग्य धाम में पहुंच कर परिसर में नवनिर्मित मां गायत्री की प्रतिमा का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए व ऋषि का संदेश देते हुए कहा कि मानव पीड़ा पतन वैश्विक महामारी से प्रभावित है । ऐसी विषम परिस्थिति में गायत्री परिवार के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को ऋषि ज्ञान अमृत का सिंचन कर उन्हें इन कष्टों से बाहर निकालना होगा और गायत्री यज्ञ से उनका आत्मबल बढ़ाना होगा ताकि उसका सामना कर सके, जीवन जी सके यह दायित्व ऋषि सत्ता ने आपको सौंपा है।
आरोग्य धाम पहुँचने पर केन्द्र के व्यवस्थापक गिरिजा त्रिपाठी ने सभी की ओर से तिलक किया एवं केन्द्र प्रभारी अरविन्द निगम ने सभी की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर लखनऊ के गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ सहित भारी संख्या में परिजन मौजूद रहें ।
गायत्री परिवार के मुख्य मीडिया प्रभारी उमानन्द शर्मा ने बताया कि 1 मई से लगातार गायत्री मंत्र का जप अनुष्ठान एवं प्रतिदिन गायत्री यज्ञ चल रहा था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.