संतोष कौशल
बिस्कोहर । शासन ने इन दिनों बकायेदारों को राहत देने के लिए बकाया बिजली बिल का सरचार्ज माफ कर दिया है। ऐसे में बिजली विभाग की टीम ने बकाया वसूली करने व विद्युत चोरी को रोकने के लिए जांच अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को नगर पंचायत बिस्कोहर में विद्युत उप केंद्र कठौतिया रामनाथ के जेई सिद्धार्थ शंकर गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान 10 हजार से अधिक बिल बकायेदारों के घर व प्रतिष्ठान पर टीम पहुंची। करीब दो लाख रुपये के 12 बकायेदारों का टीम ने कनेक्शन काट दिया।
*30 जून तक चलेगा अभियान*
जेई सिद्धार्थ शंकर गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा घरेलू, वाणिज्यिक आदि मे विद्युत बिल पर जो भी ब्याज़ लगा है। उसका 100 प्रतिशत एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत माफ है I उनका कहना है कि क्षेत्र में विद्युत विच्छेदन के साथ-साथ ओटीएस का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे कि समस्त बकायेदार उपभोक्ता इस योजना का लाभ प्राप्त करें। अच्छी विद्युत व्यवस्था से लाभान्वित हो l यह योजना 30 जून तक है । इस दौरान बकाया विद्युत बिल वसूली का अभियान लगातार जारी रहेगा।
विद्युत विभाग टीम में एसएसओ राहुल श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, सत्य प्रकाश मिश्र , प्रदीप पांडेय , दिलीप कुमार, हन्नान, सुलई आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.