ब्यूरो रिपोर्ट, नेशन वाच
वातावरण हुआ भक्तिमय ढेर रात तक चले जागरण में झूमे श्रद्धालु
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। राप्ती नदी तट पर गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर धर्म रक्षा मंच द्वारा आयोजित माँ अचिरावती गंगा राप्ती आरती महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी हियुवा उ०प्र० व पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र सिंह ने विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह, योग गुरु महेश योगी आदि सहित सम्मानितजनों व श्रद्धालुओं के साथ मां गंगा के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन, वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान से पूजन कर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया तथा आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा राप्ती तट पर 1001 दीपकों को जलाया गया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे उत्सव से भारतीय सनातन धर्म और परंपराएं प्रगाढ़ होंगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जिससे समाज में फैली कुरीतियों को दूरकर समरसता कायम किया जा सके। गायक सुनील ओझा मधुर, अनिता वर्मा की टीम ने जागरण व भव्य झांकी प्रस्तुत कर भक्तिमय माहौल बनाकर श्रद्धालुओं को पूरी रात खूब झुमाया। राघवेन्द्र सिंह ने आए हुए सम्मानितजनों व जागरण टीम को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। राघवेन्द्र सिंह ने गंगा दशहरा की बधाई देते हुए श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित कर इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धर्म रक्षा मंच की पूरी टीम व आये हुए श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी डुमरियागंज प्रदीप यादव, तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डुमरियागंज नरेंद्र मणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर लवकुश ओझा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मिठवल डॉ० दशरथ चौधरी, अशोक अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, रमेश सोनी, मधुसूदन अग्रहरि, चंद्रभान अग्रहरि, माधुरी सोनी, दीपक चौधरी, संतोष पासवान, धर्मराज वर्मा, रामपाल वर्मा, शत्रुधन मिश्रा, चंदू चौधरी, मोनू चौधरी, प्रिंस पाण्डेय, अजय चौधरी, श्याम पाठक, विष्णुगिरी आदि सहित समर्थक, भाजपा, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्तागण व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.