ब्यूरो रिपोर्ट डुमरियागंज
उज्जवल भविष्य के लिए जल संरक्षण और जल संरक्षण के लिए पोखरा आज समय की सबसे बड़ी मांग है:- राघवेन्द्र प्रताप सिंह
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर - सोमवार को दोपहर में प्रदेश प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी उ०प्र० व पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने विधानसभा डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बेवां हुसैन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 लाख की लागत से 5 बीघे में फैले बेवां हुसैन मुख्य मार्ग के उत्तर तालिया/पोखरा के खुदाई कार्य का लोकार्पण किया। पोखरा खुदाई का शुभारम्भ करते हुए राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहां कि उज्जवल भविष्य के लिए जल संरक्षण और जल संरक्षण के लिए पोखरा आज समय की सबसे बड़ी मांग है।
उन्होंने ग्राम वासियों का आवाहन किया की एक-एक बूंद जल बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। वर्तमान सरकार ने गांव गांव पोखरा खुदाई का जो अभियान चलाया है, वह हमारे भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में हर ग्रामवासी को आगे बढ़कर इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। इससे एक तरफ जहां जल संरक्षण होगा वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों को काम भी मिलेगा। जिससे उनका जीवन खुशहाल होगा। पोखरे हमारे बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत आधारशिला साबित होंगे। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह ने कहां की मेरे रहते भू माफियाओं की खैर नहीं बाबाजी का बुलडोजर 24 घंटे तैयार रहता है। इस तालाब पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था जिसकी सूचना पर हमने यह कार्य आज प्रारम्भ करवाया है।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान शिव कुमार गौतम, सचिव हरिशंकर सिंह, रोजगार सेवक बबलू मिश्रा, बबलू पांडे, छोटू पांडे, संजय मिश्रा, शत्रुघ्न सोनी, कमलेंद्र त्रिपाठी, रमेश सोनी, दिलीप धर दुबे, रोहित सोनी, गणेश विश्वकर्मा, विंदराज गिरी, सियाराम प्रधान, गंगाराम, विश्राम चौधरी, मनीष मिश्रा, राजीव अग्रहरी, अशोक कुमार मिश्रा, रामनिवास यादव, सत्यनारायण मिश्रा, विजय बहादुर, बृजेश गुप्ता आदि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.