संतोष कौशल
सीडीओ व सीएमओ द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
बिस्कोहर । व्यापार मंडल बिस्कोहर के तरफ से आजादी की 75वी वर्षगाठ पर रविवार दोपहर नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर देश के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी , मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार व मुख्य मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वी.के. अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर
देश के नाम रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में क्षेत्र के 45 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया ।
इस दौरान सीडीओ व सीएमओ द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण कार्य होना चाहिए, जिससे हम किसी परेशान व्यक्ति के चेहरे पर खुशी ला सकें। इस मौके पर एसडीएम इटवा अभिषेक पाठक , चिकित्सा अधीक्षक भनवापुर सिरसिया डा. शैलेंद्र मणि ओझा , डा. राहुल कुमार , डा. एस. सी. शर्मा , प्रभारी ईओ बिस्कोहर विंध्याचल , लिपिक सुधीर कुमार रावत , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल,व्यापार मंडल बिस्कोहर संरक्षक सुधीर त्रिपाठी ,सहायक अध्यापिका अंजलि गुप्ता,गजेन्द्र प्रताप सिंह , संजय सिंह , धीरज राय , उमाकांत गुप्ता , बब्बू मिश्रा , अरुण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.