संतोष कौशल
बिस्कोहर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सातवे दिन बृहस्पतिवार को नगर पंचायत बिस्कोहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें नगर के सहित फूलपुर राजा , देवीपुर , डेगहर आदि गांव से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शोभायात्रा के चलते नगर का माहौल भक्तिमय हो गया।
कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद आयोजित जन्माष्टमी के सातवे दिन की शोभायात्रा के लिए लोगों में भारी उत्साह नजर आया। नगर स्थित मंदिर जीर्णोद्धार समिति रस्तोगी शिव मंदिर , यादव संघ जन्मोत्सव समिति काली मंदिर , यूथ ब्रिगेड ऑफ इंडियन पांडेय टोला व नव युवा कमेटी पुराना डाकखाना के तरफ से निकाली गई झांकी शोभायात्रा में बूढ़े व बच्चों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा वृहस्पतिवार दोपहर 4 बजे मंदिरों से शुरू होकर बाबू पोखरा , मुख्य कस्बा , चौक रोड , उत्तर यादव डीह , बस स्टाप , बैंक रोड व काली मंदिर होते हुए देर रात मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल रहीं।
शोभायात्रा में शामिल लोग जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाते हुए निकले। कार्यक्रम में मेवालाल यादव , राधेश्याम यादव , किशन रावत , विनोद पासवान , मनीष जयसवाल , रोहित गुप्ता , विक्की कौशल , शुभम कौशल , जय विजय गुप्ता , लड्डू लाल कौशल , राजाबाबू , वतन गुप्ता , राम बहाल यादव , बब्बू यादव , श्याम सुंदर कौशल , सदानंद यादव , अनिल , लालू यादव , प्रिंस पांडेय , सुनील कसौधन , रामराज पटवा , वैभव कसौधन, अभिषेक मोदनवाल , राजेश गौतम , जितेंद्र कौशल , प्रखर कौशल , नीरज गुप्ता , मोहित बाबा , दिनेश गुप्ता , शुभम गुप्ता, हिमांशु कसौधन, प्रियांशु कसौधन, शिवांशु कसौधन , सुनील पासवान , राजेश कश्यप , बाबूलाल पासवान , मानस सोनी , राजाबाबू , रंजित , रजत पांडेय , अमन पांडेय , अनिकेत पांडेय , अंश पांडेय , शिवम गुप्ता , आयुष पांडेय , आदित्य पांडेय , अध्यन पांडेय , संजय पासवान , अध्यक्ष आयुष दूबे , शनि गुप्ता , विराट गुप्ता आदि कार्यकर्ता अपने अपने झांकियों के साथ मौजूद रहे।
शोभायात्रा में चौकी प्रभारी बिस्कोहर सर्वेश कुमार यादव अपने हमराह हेड कांस्टेबल रवि उपाध्याय , कांस्टेबल जय हिंद राजभर , अजय यादव आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुश्तेद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.