संतोष कौशल
बिस्कोहर । समाजवादी पार्टी के तरफ से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शनिवार सुबह नगर पंचायत इटवा से सैकड़ों बाईको के साथ तिरंगा यात्रा रैली निकाली जो इटवा से चल कर नगर पंचायत बिस्कोहर होते हुए इटवा में जाकर समाप्त हुई।
शनिवार सुबह तिरंगा यात्रा बाइक रैली को पूर्व स्पीकर व विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा बाइक नगर पंचायत इटवा स्थित सपा कार्यालय से चलकर महजीदिया , महादेव घुरुहू , बलुआ , मुड़िला, पेडाडी , कठौतिया रामनाथ , कोहड़ौरा , दोपेडौवा, सिकरा बुजुर्ग , संग्रामपुर व देवीपुर होते हुए नगर पंचायत बिस्कोहर का भ्रमण व घर घर तिरंगा लगाने की अपील करते हुए इटवा में समाप्त किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद नईम राइनी, सुरेश पांडेय , देवेन्द्र प्रताप सिंह , राकेश मिश्रा , सलीम राइनी, सपा नगर अध्यक्ष बिस्कोहर एजाज शाह , पप्पू पांडे , अजमल खान, सुरेश यादव , संदीप यादव , आदिका मिश्रा , चुन्नू बाबा , कल्लन खान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.