संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । इमाम हुसैन की याद में शनिवार को नगर पंचायत बिस्कोहर में सातवीं का जुलूस निकाला गया। हसन -हुसैन बाबा के चौक पर जुल्फिकार, आलम व शिरनी शरबत रखकर फातिया पढ़ा गया।
मुहर्रम के सातवीं का जुलूस शनिवार दोपहर तीन बजे नगर स्थित अकरम मियां के घर से पश्चिम टोले की गणिकाओ द्वारा ढोल व तासे के साथ निकाला गया। जुलूस में निशान के रूप में
7 जुल्फेकार व 15 सद्दा शामिल थे। जिसको पश्चिम टोले के युवा राजा , अनवर , रफीक , सिराज , पप्पू , भोपल , दीपू , शालू , तारु शेख , मुतीम , माहिल व रियाज अपने - अपने हाथों से उठा कर या अली , या हुसैन का नारा लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस परम्परागत मार्ग चरखागंज , बाबू पोखरा , मुख्य कस्बा , चौक रोड, शाह मोहल्ला , कसेरा मोहल्ला व पश्चिम टोला होते हुए शाम सात बजे कर्बला पर पहुंच कर समाप्त हुआ। कर्बला पर मेला भी लगा था जिसमे नगर सहित क्षेत्र के हजारों लोगो ने हिस्सा लेकर मेले का लुफ्त उठाया।
इस दौरान थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विद्याधर कुशवाहा , चौकी प्रभारी बिस्कोहर सर्वेश कुमार यादव अपने हमराहन हेड कास्टेबल विनोद कुमार यादव , रवि उपाध्याय , कास्टेबल अजय कुमार , महिला कास्टेबल सुजाता पूरी मुस्तेजी से सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
जुलूस में मंजू , पन्ना , पप्पी, अनीशा , नगीना , फरीदा , अनीता , निशा , शालू आदि शामिल रही।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.