संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
पूर्व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखा कर बाइक रैली को किया रवाना
बिस्कोहर । आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने व हर घर तिरंगा फहराने के लिए भाजपा बिस्कोहर मंडल के तरफ से रविवार को मंडल अध्यक्ष श्रवण गिरी के नेतुत्व में नगर पंचायत बिस्कोहर में जन जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई । दोपहर डेढ़ बजे नगर स्थित बस अड्डा से बाइक रैली को मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान रैली में आए हुए लोगो के साथ क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घर , कार्यालय व प्रतिष्ठान में आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ' स्वतंत्रता सप्ताह ' के तहत अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराए। उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा 140 करोड़ देश वासियों की शान है। इसलिए इस आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयघोष के 3 सौ बाइको के साथ निकली बाइक रैली नगर के बस अड्डा से चल कर परशुराम तिराहा , सिकरा बुजुर्ग , दोपेडौवा चौराहा , कोहडौरा, बड़हरा विशुनपुर , गौरा बड़हरी, राम नगर , भलुइया , फुलपुर राजा , गोविंदपुर , मधवापुर , लालपुर , सिकौथा, पियुरिया , अहिरौली पड़डी, मंछलीगाव , निजामाबाद , रोहनीभारी व मझौवा होते बिस्कोहर स्थित रामजानकी दुर्गा धाम मंदिर पर शाम को आकर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगो को स्वतंत्रता सप्ताह व हर घर तिरंगा के बारे में जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर सुधीर कुमार त्रिपाठी , गजेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट , भाजपा जिला मंत्री अजय गुप्ता , सदानंद शुक्ला , दीप नारायण त्रिपाठी , शिवजी तिवारी , अरुण कुमार त्रिपाठी , अमित पांडेय , सचिन गुप्ता , गौकरण पाठक , वृजेश गुप्ता , ओमकार, चंदू , रोहित गुप्ता , विक्रम वरुण, मदन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.