संतोष कौशल
बिस्कोहर । विद्युत विभाग की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 10 हजार से ऊपर के 40 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।
वृहस्पतिवार को एसडीओ इटवा कौशल किशोर के निर्देश पर विद्युत उपकेंद्र कठौतिया रामनाथ के जेई सिद्धार्थ शंकर गुप्ता ने विद्युत विभाग की टीम के साथ बिस्कोहर फीडर के छगड़िहवा और सोहना फीडर के सोहना गांव में 10 हजार रुपये से ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान छगड़िहवा गांव में लैश मोहम्मद , रफीक , चिनकू, सावित्री , बेलास , भरथरी , मकसूद , मनोज , चिनकन आदि के 15 व सोहना गांव में 25 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। सभी बकायेदारों पर करीब 15 लाख रुपये से अधिक विद्युत विभाग का बकाया था। इसके अलावा बकायेदारों से 25 हजार रुपये बकाया जमा किया गया। विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से बिजली बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा। जेई सिद्धार्थ शंकर गुप्ता ने बताया कि राजस्व वसूली नही आ रहा है इस लिए विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान अभी जारी रहेगा। जेई ने गांव के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि विद्युत बिलों का भुगतान समय से करे। बिना कलेक्शन के विद्युत का उपयोग कदापि न करें। वरना जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी ।
टीम में प्रघट यादव , राकेश चौधरी , बब्बू , पवन कुमार सिंह यादव , अनिल कुमार , नईम , तौफीक आदि मौजूद रहे |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.