संतोष कौशल
बिस्कोहर सिद्धार्थनगर । लखनऊ के अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगने वाली दस दिवसीय 19वा राष्टीय पुस्तक मेले में अखिल विश्व गायत्री परिवार लखनऊ की ओर से गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण साहित्य के रूप प्रदर्शित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार लखनऊ के मुख्य मीडिया प्रभारी उमानन्द शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में लगने वाली 19वा राष्टीय पुस्तक मेले में गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा रचित 3200 पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी , कहा कि मेले में आए हुए लोगो को उपरोक्त साहित्य की जानकारी देने के लिए गायत्री परिवार लखनऊ के पंचम सिंह यादव , देवेन्द्र सिंह , विनोद रतोड़ी, शिवम , रिषभ, जितेंद्र सिंह , सावित्री शर्मा , वी. के. श्रीवास्तव , गृजेश मिश्रा , आर. एन. यादव व एच. डी. मिश्रा आदि मौजूद रहेंगे।
*इन विषयों की पुस्तकें गायत्री परिवार के द्वारा साहित्य प्रदर्शनी में रहेगी मौजूद*
मेले में तनाव प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, व्यसन मुक्ति, स्वालम्बन, विज्ञान एवं अध्यात्म, नैतिक एवं संस्कार शिक्षा, पूजा पद्घति का वैज्ञानिक स्वरूप, आयुर्वेद एवं वन औषधि विज्ञान, यौगिक साधना, आंतरिक एवं बाहरी सौन्दर्य प्रबंधन, पर्यावरण एवं राष्ट्र निर्माण, ग्राम प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, यज्ञ तत्व दर्शन के साथ साथ वेद, पुराण , उपनिषद , वैज्ञानिक अध्यात्मवाद के विषय को प्रतिपादित करने वाला साहित्य , छात्रों के लिए, महिलाओं, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, न्यायपालिका, कार्यपालिका वैज्ञानिक एवं धर्मतंत्र से जुडे़ ऋषि साहित्य की किताबें उपलब्ध रहेंगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.