संतोष कौशल
बिस्कोहर। नगर पंचायत बिस्कोहर के राजकीय डिग्री कालेज के सामने आदर्श महालक्ष्मी पूजन समारोह में वृहस्पतिवार रात जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जवाबी कीर्तन में मध्यप्रदेश के 16 वर्षीय गायक रोहित इंडियन और बुंदेलखंड की 23 वर्षीय गायिका कंचन कमलेश्वरी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ , जिसे देखने के लिए नगर के साथ इटवा , डुमरियागंज , बढ़नी व जनपद बलरामपुर के उतरौला , गैसडी , पचपेड़वा , तुलसीपुर आदि जगहों के कीर्तन प्रेमी शुक्रवार सुबह तक पंडाल में मौजूद रहें।
आदर्श महालक्ष्मी पूजन समिति के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मध्य प्रदेश व बुंदेलखंड से आए कीर्तन कलाकार व उनके सहयोगियों का सम्मान किया।
रोहित इंडियन ने गणेश स्तुति व मां सरस्वती वंदना " शारदे तुम्हारे चरण चूमता हूं, व तेरे ममता के आंचल को मेरी दीदे तरसती है , के गीत को गाकर फिल्मी अंदाज में जवाबी कीर्तन की शुरुआत मां के तीन स्वरूपों का कीर्तन प्रस्तुत कर किया। रोहित के सवाली कीर्तन का सटीक जवाब कंचन कमलेश्वरी ने फिल्मी धुनों पर व पौराणिक कथाओं पर आधारित कीर्तन के माध्यम से मां के तीन आकार के रूप से दिया। दोनों कलाकारों ने सुबह के करीब सात बजे तक ऐतिहासिक धार्मिक सामाजिक पहलुओं पर फिल्मी धुनों पर कीर्तन व गीत सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया और वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम वृहस्पतिवार रात दस बजे से शुरू होकर शुक्रवार सुबह सात बजे तक चलता रहा अंत में निर्णायक मंडल में शामिल वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर कुमार त्रिपाठी व बलरामपुर के कीर्तन स्वर सम्राट दिनेश प्रताप उर्फ भयंकर सिंह ने दोनों कलाकारों के साहित्य और प्रस्तुति को सराहा और बराबर का निर्णय देकर पुरस्कार से समानित किया।
इस अवसर पर सुरेश पांडेय , अजय कुमार गुप्ता , धीरज राय , मारुति नंदन मौर्या, प्रमोद कुमार मिश्र , इंद्रेश कुमार पांडेय , रोहित कसौधन , राज किशोर सोनी , सचिन गुप्ता , विपलु सिंह , कमलेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.