संतोष कौशल
बिस्कोहर । नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर नगर पंचायत बिस्कोहर के भावी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वीना सिंह के पति एडवोकेट गजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रचार प्रसार के लिए नगर के बस अड्डे के पास अपने निजी भवन में चुनावी कार्यालय खोला गया। मुख्य अतिथि अखंड प्रताप सिंह ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री एवं गौ सेवा आयोग मानक निर्धारक समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आम जन मानस के लिए अपने द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए भावी नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीना सिंह के पक्ष में कार्यक्रम में आई जनता से वोट मांगा। भावी नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पक्ष में बिस्कोहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जयसवाल , महामंत्री राज किशोर सोनी द्वारा भी अपना पक्ष रखते हुए आम जन मानस से सही व कर्मठ प्रत्याशी चुनने की बात कही।
इस अवसर पर भावी नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पति एडवोकेट गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए लोगो से कहा कि आप लोग विश्वास रखिए आप लोग मुझे वोट दोगे तो मैं उसे नजायज जाने नही दूंगा विकास के रूप में मैं उसे आप लोगो को वापस करूंगा यह मेरा वादा है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र प्रताप सिंह , कैप्टन रामेंद्र प्रताप सिंह , सतेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट , राघवेंद्र प्रताप सिंह , संतोष कौशल एडवोकेट , जमील उर्फ वोदे , जिलामंत्री अनु.मोर्चा सुबास पासवान , राज श्रीवास्तव , निपेन्द्र सिंह , हीरा यादव , बब्बन यादव , लालू यादव , मेवा यादव , मंगल यादव , रशीद टेलर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.