डुमरियागंज ब्यूरो
डुमरियागंज- मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 30-11-2022 को मंडलीय संभागीय कार्यालय निकट बस्ती में हुआ। जिसमें बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थ नगर , संतकबीरनगर के कई महाविद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के तहत क्विज, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज के तरफ से क्विज प्रतियोगिता में गुड़िया चौधरी, निबंध में शिवांगी श्रीवास्तव और पोस्टर में रिया श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के प्रभारी डॉ अजय कुमार के साथ बच्चों ने बस्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गए। गुड़िया चौधरी ने मंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवीन्द्र प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अमरनाथ, डॉ चन्द्रकान्तं मिश्रा, डॉ अजय कुमार, डॉ शफीकुर्रहमानं, मालिक राम वर्मा , वरिष्ठ लिपिक महेश कुमार गुप्ता, अमित कुमार पाण्डेय, कृतिका श्रीवास्तव , अनिल यादव समेत क्षेत्र के लोगों ने और कॉलेज के बच्चों ने बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.