संतोष कौशल
*नैतिक शिक्षा के बिना सम्पूर्ण शिक्षा अधूरी है - उमानंद शर्मा*
सिद्धार्थनगर । नैतिक शिक्षा के बिना सम्पूर्ण शिक्षा अधूरी है यह बाते वांग्मय स्थापना अभियान गायत्री परिवार लखनऊ के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने वांग्मय साहित्य पर प्रकाश डालते हुए कही वह शनिवार को गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ के द्वारा चलाई जा रही विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत बी. एन. कालेज ऑफ फार्मेसी सीतापुर रोड रोड़ बी.के.टी. लखनऊ के केंद्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खंडों का 379वा साहित्य की स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उमानन्द शर्मा ने कहा कि नैतिक शिक्षा के बिना सम्पूर्ण शिक्षा अधूरी है। ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है।
यह साहित्य युग ऋषि द्वारा रचित सम्पूर्ण वांग्मय है। 79 खंडों का 379वा वांग्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ के सक्रिय कार्यकर्ता श्रीहंस जी ने अपने सम्मानित पूर्वजो की स्मृति में भेंट किया है। इस दौरान उमानंद शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र - छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखंड ज्योति पत्रिका भी भेट की गई।
इस अवसर पर हंस जी , उषा देवी , संस्था के चेयरमैन महेश सिंह पटेल , उप चेयरमैन रजत सिंह , संस्था के महानिदेशक रघुवीर कुमार , निर्देशक डा. आर के सिंह व विभागाध्यक्ष सहित सभी छात्र छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.