संतोष कौशल
बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कोहडौरा में हुई चोरी का सामान पुलिस के सक्रियता से कोहडौरा - बड़हरा मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे झाड़ी से बरामद कर लिया गया।
क्षेत्र के कोहड़ौरा स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक रघुनंदन कुमार ने शनिवार को त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आज सुबह नौ बजे वह विद्यालय पहुंचे तो किचन के कमरे में लगे दरवाजे का कुंडी टूटा था और किचन में रखा दो गैस सिलेंडर गायब था। विद्यालय स्टाप की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई थी। रविवार दोपहर छानबीन के दौरान विद्यालय से गायब हुए दोनो गैस सिलेंडर कोहडौरा - बड़हरा मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे झाड़ी से बरामद कर लिया गया। गैस सिलेंडर बरामद होने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपेश दूबे सहित आसपास के लोग पुलिस की भूरि भूरि प्रसंसा कर रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस टीम छानबीन कर रही थी इसी दौरान कोहडौरा - बड़हरा मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे दोनो गैस सिलेंडर पड़ा हुआ था मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपेश दूबे को बुलाकर पहचान कराने के बाद उन्हें सौप दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.