संतोष कौशल
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर के नंगा महादेव गांव के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ में शुक्रवार को यज्ञाचार्य पंडित राकेश शुक्ल के निर्देशन में स्वामी रामदास , अजय तिवारी , रवि त्रिपाठी , लवकुश तिवारी व देवमणि त्रिपाठी के द्वारा विधि विधान से यज्ञकुंड में अरणी मंथन (अग्नि प्राकट्य) साधना सृजित की गई।इस दौरान साक्षात अग्निदेव यज्ञकुंड में विराजमान हो गए। इस अवसर पर यज्ञ मंडप स्थल मौजूद पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी , बाराबंकी से पधारे देवता दास महाराज व यज्ञ आयोजक स्वामी रामदास ने पांच आहुति यज्ञ भगवान को अर्पित कर रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया। यज्ञाचार्य पंडित राकेश शुक्ल के मंत्रोच्चार की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया था। इस दौरान महिलाओं व पुरुषों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। सुबह से शुरू अरणी मंथन का दिव्य अनुष्ठान शाम पांच बजे तक चलता रहा। शाम को शिव महा पुराण अमृत कथा के दौरान स्वामी रामदास ने भक्तों से कहा कि बडे ही सौभाग्य से मनुष्य को मानव तन की प्राप्ति होती है । हम सबों को अपने मानव जीवन के महत्वपूर्ण पल को व्यर्थ में नहीं गंवाना चाहिए, बल्कि भगवान नारायण की भक्ति करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। नारायण एक मात्र ऐसा नाम है, जिससे नाम जपने से मानव के सभी पापों का नाश होता है और उसे बैकुण्ठ की प्राप्ति होती है। श्रीमन नारायण की असीम कृपा से ही आज हम सबों को रूद्र महायज्ञ जैसे अनुष्ठान को करने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
इस मौके पर अभिषेक तिवारी, बबलू शुक्ला, कैलाश तिवारी, रामजी तिवारी, दयानंद भारती, रमेश जायसवाल, सर्वेश जयसवाल, जगन्नाथ जयसवाल, अनिल प्रजापति, सागर प्रजापत, सहदेव प्रजापति, बलजीत प्रजापति, संदीप यादव, महेश दुबे, धनीराम यादव, बुधराम भारती, सरवन यादव,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.