संतोष कौशल
त्रिलोकपुर व बिस्कोहर चौकी पुलिस ने व्यापारियों को किया सम्मानित
बिस्कोहर। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बिस्कोहर में नगर के व्यापारियों के द्वारा कुल चार स्थानों पर 29 सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने पर त्रिलोकपुर व बिस्कोहर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया। आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य कर रही है।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान आपरेशन त्रिनेत्र के तहत एसपी अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में सीओ डुमरियागंज राणा महेंद्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में बिस्कोहर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार त्रिपाठी के प्रयास से सोमवार को नगर के पंकज कुमार द्वारा 7 कैमरे, सुभाष जयसवाल द्वारा 4 कैमरे, जसवंत सिंह द्वारा 7 कैमरे व पंकज पाठक द्वारा 8 कैमरा लगवाए गए।
चार स्थानों पर 26 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह व चौकी इंचार्ज बिस्कोहर राकेश कुमार त्रिपाठी द्वारा व्यापारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उनके इस कार्य की खूब प्रशंसा की । प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से अपराध पर अंकुश लगेगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.