डुमरियागंज स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय पर नवीनीकरण शुल्क के साथ भरा गया सदस्यता फार्म
डुमरियागंज।
स्थानीय ब्लाक के सामने जिला परिषद मार्केट में स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुराने सदस्यों ने नवीनीकरण शुल्क के साथ सदस्यता फार्म भरा। इसके अलावा दूसरे संगठन से आए पत्रकारों ने भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। आगामी 15 जून तक संगठन का सदस्यता अभियान चलेगा। जिसके बाद जून के अंतिम सप्ताह में डुमरियागंज तहसील इकाई का पुनर्गठन होगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार हितों को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ही एकमात्र संगठन है, जो जमीनी स्तर पर काम करता है और पत्रकारों के हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ता है। खास तौर से ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता का कार्य कर रहे पत्रकारों के लिए ग्रापए एक मजबूत स्तंभ का काम कर रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि अगले 3 दिनों तक यानी 15 जून तक संगठन का सदस्यता अभियान चलेगा। समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार कार्यालय पर पहुंचकर फार्म भर कर जमा कर दें। जिससे उनकी सदस्यता की कार्यवाही पूर्ण हो सके। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सदस्यता अभियान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जून के अंतिम सप्ताह में डुमरियागंज तहसील इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा। नामांकन व चुनाव की तिथि घोषित करने के साथ ही चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। इस दौरान मनोज शुक्ल, अनिल द्विवेदी, राजन तिवारी, असगर जमील, राजीव अग्रहरि, काजी रहमतुल्लाह, काजी फरीद, पंकज दूबे, हेमंत मिश्रा, योगेश यादव, भूपेंद्र तिवारी, लक्की शुक्ल, अहमद वहीद, राकेश यादव, अतुल श्रीवास्तव, आफताब आलम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.