डुमरियागंज। वृक्षारोपण अभियान 2023 के तहत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भारत भारी में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं वृक्षारोपण अभियान को उत्सव के रूप में मनाया गया।वृक्षारोपण के पश्चात पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय के बच्चों को भी अपने घर पर वृक्ष लगाने हेतु पौधा वितरित किया गया।सभी बच्चों ने अपने घर पर पौधे लगाने के लिए संकल्प लिया।पूर्व विधायक द्वारा रूपेश,अंश, आयुष, राहुल, शीतल, संध्या आदि बच्चों को वृक्षारोपण हेतु वृक्ष वितरित किया गया।पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कक्षा आठ के छात्र रूपेश पाण्डेय से प्रश्न पूछा कि वृक्ष हमें क्यों लगाना चाहिए?द्दात्र रूपेश पाण्डेय ने बताया कि वृक्षों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है जिसे हम सब सांस के रूप में लेते हैं और वृक्षों से हमे छाया मिलती है।
विद्यालय के स्मार्ट क्लास एवं कक्षा कक्षों की साफ सफाई एवं सुसज्जित देखकर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद नदीम की सराहना एवं प्रशंशा की।
इस अवसर पर नगर पंचायत भारत भारी के चेयरमैन चन्दू चौधरी,पूर्व चेयरमैन डुमरियागंज मधुसूदन अग्रहरि,सभासद आकाश पाण्डेय, राम विलास, अमृत पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय, पंकज यादव, उदयभान, अमृत पाण्डेय आदि लोगों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.