संतोष कौशल
बिस्कोहर । बुधवार को मोहर्रम की सातवीं पर नगर पंचायत बिस्कोहर में अलम के साथ जुलूस निकाला गया। ढोल बाजे की गूंज भी हर तरफ सुनाई दी। फिजा में या हुसैन, या हुसैन की सदाएं बुलंद थीं। नगर पंचायत बिस्कोहर के पश्चिम टोले में गड़िकाओं की ओर से सातवीं का जुलूस निकाला गया। दोपहर चार बजे अकरम मिया के घर से जुलूस निकला जो बाबू पोखरा होते हुए मुख्य कस्बा, चौक रोड़, शाह मोहल्ला, कसेरा मोहल्ला से पश्चिम टोला होकर कर्बला पर पहुंचा जहां सभी लोगों ने फातिहा पढ़ा। कर्बला में भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान कर्बला में मेला भी लगा जिसमे बहुत सारी दुकानें लगी रहीं। जहां पर बच्चे और महिलाएं खरीदारी करते देखी गईं। अलम के जलूस में जगह-जगह बतासा व खुरमा वितरित किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से एसओ त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह , चौकी प्रभारी नगर राकेश कुमार त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ जुलूस मार्ग के चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे।
इस मौके पर ताजियादार राजा अंसारी, अनवर अंसारी, नगीना, फिरोजा, पप्पी, निशा, फरीदा, भोला, माहिल, कुन्नी , रूमाला, मंजू, विक्की, पन्ना, सिराज, भोपल, मोहम्मद इसहाक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.