संतोष कौशल
बिस्कोहर। मिशन इंद्र धनुष अभियान के तहत वृहस्पतिवार को नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड नंबर 12 व 13 के साथ ग्राम पंचायत गदाखौवा व बुड्ढी में पांच वर्ष तक के 79 बच्चों को व 8 गर्भवती महिलाओ को टीका लगाया गया। सीएससी अधीक्षक डा. शैलेन्द्र मणि ओझा ने बताया कि सोमवार से शनिवार के बीच में 162 सत्रों का आयोजन कर चिन्हित 2228 बच्चो व 814 गर्भवती महिलाओं को टीका लगना है जिसमे 27 एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों को पोलियो ड्रॉप , निमोनिया, टीवी , खसरा, काली खांसी से बचाव के टीके लगाए जा रहे है।
वृहस्पतिवार को लगे शिविर में नगर के वार्ड नंबर 12 में एएनएम राखी श्रीवास्तव ने 16 बच्चों व दो गर्भवती , वार्ड नंबर 13 में एएनएम धर्मवती व खुशबू चतुर्वेदी ने 35 बच्चों व एक गर्भवती , गदाखौवा गांव में एएनएम सीमा कुमारी ने 15 बच्चों व दो गर्भवती और बुड्ढी गांव में एएनएम निर्मला ने 13 बच्चो व तीन गर्भवती महिलाओ को टीका लगाया और सभी जगहों पर 10 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
इस मौके पर सुपर वाइजर धीरज राय, आशा कार्यकर्ता सुषमा मिश्रा, खुशबू, लीला सिंह, फूलमती , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीरा देवी , ज्ञान कुमारी, कविता, पूनम चौधरी, कुशलावती , सुनीता आदि मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.