शिक्षा के प्रति सजग थे छेदीलाल जी
संतोष कौशल
बिस्कोहर। छेदीलाल शिक्षा के प्रति काफी सजग थे उन्होंने इस पिछड़े इलाके में उच्च शिक्षा संस्थान की स्थापना करके शिक्षा का दीप जलाकर आज हमें एक नया आयाम दिया था। जो आज भी हमारे समाज को नई दिशा दे रहा है उक्त बातें शुक्रवार को छेदीलाल इंटर कॉलेज बिस्कोहर के संस्थापक छेदीलाल के 127वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बसपा नेता व विद्यालय के संरक्षक हरि शंकर सिंह ने कहा, उन्होंने बताया कि इलाके के बच्चे प्राथमिक शिक्षा की तालीम लेने के लिए भटक रहे थे, जिन बच्चों के परिजनों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती थी वह अन्यत्र इलाकों में जाकर उच्च शिक्षा का तालीम ले लेते थे, लेकिन गरीब घरानों के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते थे ऐसे समय में सन 1956 में छेदीलाल गुप्ता ने बिस्कोहर में इंटर कॉलेज की स्थापना करके एक सराहनीय कार्य किया था ।
हमें उनके जीवन व किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए । कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के संदीप , पुनीता यादव, मंतसा खातून, महिमा पांडेय, प्रतिभा पांडेय, सोनी प्रजापति, अमित शर्मा , मोहिनी पाठक, दिव्या चौहान, खुशी गौतम व सुमन गुप्ता आदि छात्र - छात्राओं ने देश भक्ति व नशा उन्मूलन पर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में अच्छी प्रस्तुति करने वाले छात्र - छात्राओं को विद्यालय के संरक्षक हरि शंकर सिंह व प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने कापी व पेन देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आलोक कुमार मिश्रा ने किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, नर्वदेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य दीपनरायन सिहं, आलोक कुमार मिश्रा, संजीव कुमार मिश्रा, सुमन पटेल, अंगद प्रसाद, अजय प्रकाश वर्मा, महेश चौधरी, राजेश कुमार, गायत्री देवी, विमला यादव, धर्मेंद्र सिह, शिवम कसौधन आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.