संतोष कौशल
बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा विशुनपुर और गौरा बड़हरी में बजरंग सेना दल, बाल कीर्तन मंडल , आदर्श कीर्तन मंडल , बाल गणेश मित्र व जय अंबे मित्र मंडल के तरफ से स्थापित श्रीगणेश प्रतिमा का सोमवार की शाम को भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन कर दिया गया। भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का विधिवत समापन हो गया। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने अबीर गुलाल और डीजे की धुन पर थिरकते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा को विशुनपुर गांव व गौरा गांव स्थित समय माता मंदिर के पोखरे में अगले बार फिर से भव्य तरीके से गणेश महोत्सव के आयोजन का प्रण लेते हुए नम आंखों से विदाई देते हुए विसर्जित किया। प्रतिमा विसर्जन की भव्य शोभायात्रा गांव के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी। जिन मोहल्लों से होकर शोभायात्रा गुजरी मोहल्ले के लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने झुककर आशीर्वाद लिया।
शोभायात्रा के दौरान त्रिलोकपुर थाना पुलिस मुस्तैद दिखी।
इस अवसर पर विक्रम प्रताप, धर्मेंद्र, राम संवारे विश्वकर्मा, सर्वेश प्रजापति, सुबास, प्रताप, राजेश यादव, बसंत, बाबूलाल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष खेमराज यादव, पप्पू गुप्ता, राम मिलन वर्मा, रमेश भारती, सनी गुप्ता, बजरंगी यादव, रामकरन यादव, दयाराम चौधरी, हरिराम मौर्य, राकेश मौर्य आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.