संतोष कौशल
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के बाबू पोखरा, राम जानकी मंदिर मार्ग व दक्षिण डिहवा में आयोजित श्रीगणेश पूजा पंडालों में गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है। सजाए गए पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना के लिए सुबह-शाम जुटने वाली भक्तों की भीड़ के साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजनों का सिलसिला भी चल रहा है। नगर के बाबू पोखरा के पास भव्य तरीके से सजे पंडाल में श्री गणेश पूजन महोत्सव समिति की तरफ से आयोजित सुबह-शाम की पूजा अर्चना में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट रही है। समिति के सुरेश पांडेय, अजय मोना पांडेय, राजीव पांडेय, सीताराम पांडेय, आचार्य राधेश्याम तिवारी, राजा बाबू पांडेय, सत्यम मिश्रा , जैकी पांडेय आदि की अगुवाई में पूजा अर्चना का दौर चल रहा है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.