संतोष कौशल
बिस्कोहर । प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक किशोर नदी में डूब गया । पुलिस व ग्रामीणों ने दो घंटे के बाद खोजबीन कर उसे बाहर निकाला और सीएचसी इटवा भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में लगी है।
थाना समय माता कठेला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठेला गर्वी के टोला जालीडिहवा निवासी राजकुमार यादव (19) पुत्र राम बहादुर यादव गांव में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करने मंगलवार को गांव के अन्य लोगों के साथ बूढ़ी राप्ती नदी के सोनबरसा घाट पर गया था। शाम 6 बजे के करीब ट्रॉली से वे लोग मूर्ति लेकर नदी पर पहुंचे। यहां सभी मिलकर ट्रॉली से मूर्ति उतार कर नदी में विसर्जित करने लगे। इसी दौरान राजकुमार गहरे पानी में डूब गया। किशोर के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे अन्य लोगो ने उसे साथ में न पाकर पुलिस को सूचना देकर उसकी तलाश शुरू की करीब दो घंटे बाद उसे तलास कर नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी इटवा भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोग नियति को कोस रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के लिए तैयारी कर रही है ।
थानाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि मंगलवार की शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर नदी में डूब गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.