संतोष कौशल
बिस्कोहर । इटवा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बिस्कोहर में वृहस्पतिवार दोपहर नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं के हित को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
सम्मेलन में नगर पंचायत बिस्कोहर व इटवा क्षेत्र की भारी संख्याओं में महिलाएं पहुंची। दोपहर एक बजे परिवाहन मंत्री दया शंकर सिंह का आगमन होना था लेकिन शाम पांच बजे तक जब परिवहन मंत्री सम्मेलन में नही पहुंचे तो पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने सम्मेलन का समापन कर दिया।
सम्मेलन में वृहद समूह में आई महिलाओ को पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में निरंतर महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 9.5 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन दिया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान कार्ड योजना सहित अनेक योजनाएं संचालित कर महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया गया है।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अरुणा मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी सशक्तिकरण का सपना पूरा कर रहे हैं। संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण एक ऐतिहासिक कदम है।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बिस्कोहर अजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष इटवा विकास जयसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोनी पांडेय,गोरखपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा बीना सिंह,आस्था जयसवाल, जिलामंत्री कृष्णा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष श्रवण गिरी, दीप नारायन त्रिपाठी, बलराम मिश्रा, मारकंडे पांडेय, प्रदीप कसौधन, सुरेश प्रजापति, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.