File Photo |
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 28 फरवरी को कर्नाटक विधानसभा में कथित 'पाक जिंदाबाद' के नारे को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रेम कांग्रेस के डीएनए में है. गौरव ने कहा, ''कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित हुए. और कांग्रेस प्रत्याशी श्री नसीर हुसैन को विजयी घोषित किया गया। उनकी मौजूदगी में उनके समर्थकों ने नारे लगाए और "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए। जिस कांग्रेस पार्टी के डीएनए में पाकिस्तान प्रेम है, उसका आज आचरण देखकर निराशा होती है। और यह शर्मनाक है कि हर बार जब भारतीय लोकतंत्र की भावना का जश्न मनाया जाता है, तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए जाते हैं। यह और भी निराशाजनक है कि इस तरह के कृत्य की कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष द्वारा निंदा नहीं की जाती है। राहुल और सोनिया गांधी ने भी मूकदर्शक बने रहने का फैसला किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस आज भारत विरोधी हो गई है।”
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.