File Photo
INDI गठबंधन कोई गठबंधन तो है नहीं - भाजपा नेता नलिन कोहली
दिल्ली: भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, "...INDI गठबंधन कोई गठबंधन तो है नहीं। वहां एक आंतरिक युद्ध चल रहा है... कभी भी ये स्पष्टता नहीं थी कि कौन INDI गठबंधन का नेता है, क्या उनकी सोच है, साझी नीति कोई बनाई है या नहीं बनाई है, कहां दफ्तर है, कुछ भी नहीं... TMC और कांग्रेस आमने-सामने खड़े हैं, राहुल गांधी के खिलाफ वामपंथी दलों ने उम्मीदवार को उतार दिया है... जनता भी देख रही है कि उनका ना आज तक कोई गठबंधन बना और ना बनते दिख रहा है।"
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.