संतोष कौशल
बिस्कोहर । छेदीलाल इंटर कॉलेज बिस्कोहर का वार्षिकोत्सव बुधवार रात को धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा , दहेज प्रथा व मोबाइल का दुरुप्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल बस्ती ओम प्रकाश मिश्रा , विशिष्ट अतिथि माध्यमिक बेसिक लेखाधिकारी निलोत्तम चौबे व कालेज के प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज प्रधानाचार्य दीप नारायन सिंह व प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट का स्वागत किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल बस्ती ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होता है। बढ़-चढ़कर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधक से कहां कि आप पहल कीजिए मै अगले वर्ष तक इस विद्यालय को इंटर साइंस की मान्यता दिलवाने का प्रयास करूंगा। इसके बाद छात्रा रोजी , अंशिका कसौधन , सलोनी व मुस्कान ने सरस्वती वंदना व महिमा , आरती ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्रा सुगंधी पांडेय ने एकल नृत्य ' जलवा तेरा जलवा - जलवा' , कोमल व रत्ना ने सामूहिक नृत्य " बड़ा नीक लागे आपन देशवां के माटी" प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आंचल, महिमा, आरती , सुमन , रिया , कोमल, शक्ति व रोजी आदि छात्राओं ने नाटक के जरिए लोगों को दहेज प्रथा और सोनू , अंशिका चौहान, राज , हिमांशु, शुभम , महेश , अर्चना व कृष्ण गोपाल आदि ने मोबाइल का दुरुप्रयोग के प्रति जागरूक किया। छात्रा रागिनी मिश्रा ने ' बेटी की अपील' पर भाषण देकर लोगो को आंसुओ से भिगो । कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार गुप्ता व संचालन अवध राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीप नारायन सिंह, विजय वर्मा, रमाकांत द्विवेदी, धर्मेंद मिश्रा, विरेंद्र बहादुर सिंह, सहायक अध्यापक आलोक कुमार मिश्रा, इंद्रजीत पांडेय , अंगद सिंह, अजय प्रकाश वर्मा, संजीव कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.