संतोष कौशल
बिस्कोहर । सीआईएसएफ 561/ ई 163 कंपनी की एक टुकड़ी वृहस्पतिवार दोपहर को त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर पहुंची। चौकी प्रभारी राकेश कुमार त्रिपाठी की पुलिस टीम ने बिस्कोहर - बलरामपुर सीमा पर फोर्स का फूल माला पहना कर स्वागत किया। उसके बाद आगामी त्योहार होली पर्व व रमजान सहित लोकसभा चुनाव में शांति एवं सद्भावना बनाएं रखने के उद्देश्य से सीआईएसएफ के जवानों ने त्रिलोकपुर थाना के उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, बिस्कोहर चौकी प्रभारी राकेश कुमार त्रिपाठी व विजौरा चौकी प्रभारी पप्पू गुप्ता के नेतृत्व में बिस्कोहर कस्बा, सिकौथा, बस्ती बरगदवा, नावडीह, विजौरा कस्बा, परसोहिया सदानंद, सरोठर, अहिरौली , बघमरवा व जिगना हबीरपुर सहित सार्वजनिक जगहों व संवेदनशील बूथों का एरिया डोमिनेशन - रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए, भ्रामक एवं अफवाह वाली बातों से सचेत रहने की अपील की गई। साथ ही कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या दिखे या उत्पन्न हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर सीआईएसएफ के उप निरीक्षक प्रीतम, चौकी प्रभारी राकेश कुमार त्रिपाठी, पप्पू गुप्ता, उप निरीक्षक वेद प्रकाश, संजीव कुमार , कांस्टेबल अजय यादव, अर्जुन यादव सहित सीआईएसएफ व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.