संतोष कौशल
बिस्कोहर। नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड नंबर 12 परशुराम नगर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा शुरू हुई। इस दौरान आयोजकों की तरफ से नगर में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा नगर के मुख्य कस्बा से छेदीलाल इंटर कॉलेज के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद गुप्ता के अगुवाई में निकाली गई जो पूरे नगर में होते हुए बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट पहुंची, उसके बाद वापस कथा स्थल पर आकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना की गई। यहां श्रीधाम वृन्दावन से आए कथाव्यास शशि भूषण महाराज प्रतिदिन सांय सात बजे से रात दस बजे तक कथा सुनाएंगे। उन्होंने बताया कि कथा सुनने से मनुष्य सहित अन्य जीव-जंतुओं की बुद्धि की शुद्धि होती है। इससे उनमें ऊर्जा का संचार होता है और मन की व्याधियां दूर होती हैं। इस दौरान सरोजनी देवी, अचलेश्वर गुप्ता करुणेश गुप्ता गोविंद जनार्दन पवन गुप्ता विपुल आदित्य आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.